किन चीजो से करे शिवजी का अभिषेक

साधारण रूप से भगवान शिव का अभिषेक जल या गंगाजल से होता है परंतु विशेष अवसर व विशेष मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दूध, दही, घी, शहद, चने की दाल, सरसों तेल, काले तिल, आदि कई सामग्रियों से महादेव के अभिषेक की विधि प्रचिलत है.

तो कैसे महादेव का अभिषेक कर आप उनका आशीर्वाद पाएं उससे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि किस सामग्री से किया गया अभिषेक आपकी कौन सी मनोकामनाओं को पूरा कर सकता है साथ ही रूद्राभिषेक को करने का सही विधि-विधान क्या हो क्योंकि मान्यता है कि अभिषेक के दौरान पूजन विधि के साथ-साथ मंत्रों का जाप भी बेहद आवश्यक माना गया है फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो, गायत्री मंत्र हो या फिर भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र.

1 -जल से अभिषेक-- भगवान शिव के बाल स्वरूप का मानसिक ध्यान करें 2 - हर तरह के दुखों से छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव का जल से अभिषेक करें 3- ताम्बे के पात्र में 'शुद्ध जल' भर कर पात्र पर कुमकुम का तिलक करें 4- पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय" का जाप करते हुए फूलों की कुछ पंखुडियां अर्पित करें 5 - ॐ इन्द्राय नम: का जाप करते हुए पात्र पर मौली बाधें 6- शिवलिंग पर जल की पतली धार बनाते हुए रुद्राभिषेक करें 7- अभिषेक करेत हुए ॐ तं त्रिलोकीनाथाय स्वाहा मंत्र का जाप करें 8- शिवलिंग को वस्त्र से अच्छी तरह से पौंछ कर साफ करें अगले भाग में हम बतायेगे की शिवजी का दूध से कैसे करे अभिषेक

Related News