घर की उत्तर दिशा कैसी हो

कहते हैं घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास होता है. अगर इस दिशा को वास्तु के अनुरूप रखा जाए तो अपार धन और संपत्ति के मालिक हो सकते हैं.

1-घर की उत्तर दिशा में पानी का नल न लगाए इससे धन की हानि हो सकती है. 

2-घर में सुख शांति के लिए उत्तर दिशा में किचन न बनवाएं.

3- घर की शांति के लिए उत्तर दिशा घर के मध्य भाग से नीचा होना चाहिए.

4-घर की उत्तर दिशा में पूजा स्थान और गेस्ट रूम शुभ होता है. 

5-घर के सदस्यों में प्यार बना रहे इसलिए उत्तर दिशा में कोई भी दीवार टूटी हुई या किसी भी दीवार में दरार नहीं होनी चाहिए.

6-उत्तर दिशा में हमें नीले रंग के परदे लगाने चाहिए .

7-  उत्तर दिशा में कतारबद्ध तरीके से पौधे लगाने चाहिए .

घर के अंदर ना रखे केले का पौधा

Related News