कैसे रखे नाम

हिन्दू धर्म में नाम रखते समय ग्रहों आदि की चाल का विशेष ख्याल रखा जाता है, ताकि व्यक्ति का नाम उसके स्वभाव व भविष्य के अनुकूल रहे. नाम रखते हुए इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि बच्चे के नाम का अर्थ कुछ अटपटा ना हो. नाम न सिर्फ हमारी पहचान बताता है, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व, स्वभाव, बर्ताव और भविष्य पर भी प्रभाव डालता है. नाम किसी मनुष्य की पहचान के साथ-साथ उसके आंतरिक गुणों और व्यवहार आदि का भी वर्णन करता है.

1- ऐसा नाम नही रखना चाहिए जिसका अर्थ ना निकलता हो या जिसके उच्चारण से कष्ट हो.

2-ऐसे नाम भी नहीं रखने चाहिए जिनसे क्रूरता या युद्ध  का भाव आए.

3- ऐसा नाम नही रखना चाहिए जिसका अर्थ न बनता हो .

4- ऐसा नाम नही रखना चाहिए जो स्पष्ट न हो.

5- ऐसा नाम नही रखना चाहिए जिसमें अधिक गुरु अक्षर आते हों .

6-ऐसा नाम नही रखना चाहिए जिसमें अक्षरों की संख्या विषम हो.

कैसे धारण करे रूबी रत्न

Related News