फैशन के ट्रेंड में स्पोर्टी, क्लासिक और ग्लैम लुक पर क्या पहनें

हमारे यहां पर हमेशा फैशन के नए-नए सीजन चलते है, सीजन के मुताबिक एक बार फिर से रेगुलर जीन्स और टी-शर्ट फैशन के इस दौर में हिट है.

स्पोर्टी लुक : स्पोर्टी लुक में जैसे की अप्प ब्राइट स्नीकर्स, बेसबॉल कैप और बैकपैक के साथ कॉलेज में या फिर वर्कआउट के दौरान कैरी कर सकती हैं. बारिश के दिनों में भी यह आपके लिए बहुत ही कम्फर्टेबल है और आपकी फैशन स्पिरिट को भी बरकरार रखेगा.

क्लासिक : क्लासिक लुक में जैसे की आप स्ट्रक्चर्ड टोट और फ्लैट स्लीपर्स के साथ श्रद्धा कपूर का लुक गर्ल नेक्स्ट डोर फीलिंग देता है और यह सभी बॉडी शेप पर समान रूप से अच्छा लगता है. इसके साथ ही साथ आप ब्रेसलेट या घड़ी कैरी करें.

ग्लैम लुक : ग्लैम लुक में आप स्टेटमेंट नेकलेस, ब्राइट हील्स और क्लच के साथ यह लुक ईवनिंग आउट्स और पार्टीज के लिए पहली पसंद है. इससे आप न सिर्फ डांस या दूसरी एक्टीविटीज के लिए फ्री रहती हैं, बल्कि अपने फैशन कोशंट को भी इम्प्रूव कर सकती हैं.

ग्रंज लुक : ग्रंज लुक में आप फ्लेनल शर्ट व लेसअप बूट्स के साथ यदि आप रेगुलर जीन्स और टी-शर्ट को कैरी करेंगी तो यह आपको ग्रंज लुक देगा. वेकेशन में या फिर ट्रेकिंग के दौरान इस लुक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. बारिश होने के बाद जब मौसम थोड़ा ठंडा हो जाए तब यह लुक आपको और कम्फ़र्टेबल लगेगा और फैशन में भी अव्वल रहेगा.

Related News