होली खेलने के बाद रंगो से छुटकारा कैसे पाएं

होली खेलना और रंगो में समां जाना हर किसी को पसंद होता है. जब एक बार यह रंगो का त्यौहार शुरू होता है तो हर चेहरे को रंग बिरंगा कर के ही छोड़ता है. काला, हरा, नीला, पीला हर रंग आपके बदन से लिपट जाता है. ऐसे मजा तो बहुत आता है लेकिन जब शाम को यह त्यौहार ख़त्म होता है और हम नहाने जाते है तो इन रंगो से पीछा छुड़ाना बड़ी टेढ़ी खीर हो जाता है. तो आइए जाने इन होली के रंगो से छुटकारा कैसे पाया जाए.

घर ही बनाए एक क्लींजर:

अपना घरेलू क्लींजर बनाने के लिए आधा कप ठंडे दूध में तिल, जैतून, सूर्यमुखी या कोई भी वनस्पति तेल मिला लीजिए. काटन वूल पैड को इस मिश्रण में डुबोकर त्वचा को साफ करने के लिए उपयोग में लाएं. शरीर से रासायनिक रंगों को हटाने में तिल के तेल की मालिश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

इससे न केवल रासायनिक रंग हट जाएंगे बल्कि त्वचा को अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलेगी. तिल के तेल की मालिश से सूर्य की किरणों से हुए नुकसान की भरपाई में मदद मिलती है. नहाते समय शरीर को लूफ या वाश कपड़े की मदद से स्क्रब कीजिए तथा नहाने के तत्काल बाद शरीर तथा चेहरे पर माइस्चराइजर का उपयोग कीजिए. इससे शरीर में नमी बनाए रखने में मदद मिलेगी.

Related News