जानिए काले घने और लंबे बालों का राज

यदि आप भी चाहते है की आपके बाल काले, घने और लंबे हो जाए तो इन टिप्स को फॉलो करिये. 

- बालों को शैंपू से धोएं, मगर रोजाना नहीं. क्योंकि बालों को ज्यादा धोने से उनके ड्राई होने का खतरा रहता है. बाल धोने के लिए अच्छी क्वालिटी का शैंपू इस्तेमाल करें। हर्बल शैंपू हो तो बेहतर है.

- वैसे शैंपू का इस्तेमाल करें जिसमें सल्फेट नहीं हो। सल्फेट एक केमिकल है जो सिर्फ ज्यादा झाग करता है. यह बालों को नुकसान पहुंचाता है. 

- शैंपू हमेशा वो इस्तेमाल करें जो आपके बालों के टेक्सचर के अनुकूल हो. 

- स्ट्रेट और ऑयली हेयर वाले को हमेशा रेगुलर यानि जेंटल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. ड्राई हेयर वालों को ऐसे शैंपू से बाल धोना चाहिए जिसमें ग्लिसरीन हो. 

- हफ्ते में एक दिन बालों की डीप कंडीशनिंग करनी चाहिए. इससे बाल नर्म और मुलायम होते हैं. 

Related News