सुन्दर होंठों का राज

होंठ आपकी सुंदरता की पहचान में से सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. होंठ जितने सुंदर होंगे आप उतनी ही अच्छी लगेंग. होंठों को कैसे सुंदर और आर्कषक बनाएं इसके लिए आप रखें कुछ बातों का ध्यान.

1. हफ्ते में एक बार किसी भी कोल्ड क्रीम में थोड़ी चीनी मिलाकर उसका हाठों पर स्क्रब करें.

2. होंठों पर गुलाब के फूल की पंखुडि़यां घिसने से होंठ गुलाबी होते हैं.

3. होंठों पर धनिया की हरी पत्तियों का रस लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं.   4. 2 चम्मच पेट्रोलियम जेली में 1 चम्मच स्ट्राॅबेरी का जूस मिलकर उसे लिप बाम की तरह होंठों पर इस्तेमाल करें.

5. यदि आपके होंठ काले हो गए हों तो उन पर नींबू का रस लगाएं.

6. सोने से पहले होंठों पर मक्खन लगाएं जिस्से आपके फटे होंठ मुलायम हो जाएगें.

7. घी को अपनी उंगली से होंठों पर मलें एैसा करने से फटे होंठों के दर्द से राहत मिलती है.   8. रात को सोने से पहले नाभी में देशी घी लगाने से होंठों का रुखापन दूर होता है.

Related News