क्या आप भी सरकारी नौकरी की कर रहे तैयारी-तो पढ़ें एक बार

आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.अब चाहे वे विज्ञान, इतिहास या अन्य किसी भी क्षेत्र के क्यों न हो, तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है .

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है? उत्तर- अनुच्छेद-338 (A), 

संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है? उत्तर- अनुच्छेद-368, 

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है? उत्तर- अनुच्छेद-356, 

संविधान के किस अनुच्छेद में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है? उत्तर- अनुच्छेद-352, 

जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है? उत्तर- अनुच्छेद-370,

अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है? उत्तर- राष्ट्रपति शासन से, 

भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छे#2375;दों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से है? उत्तर- अनुच्छेद-14-18,

संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख है? उत्तर- अनुच्छेद-51 (क), 

भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में है? उत्तर- अनुच्छेद-(A), 

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है? उत्तर- अनुच्छेद-40,

वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है? उत्तर- 12,

भारतीय संविधान के किस भाग मेँ नगरपालिका उनसे संबंधित प्रावधान है? उत्तर- भाग 9 क,

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब की गयी? उत्तर- 1993,

भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार  यह कथन किस अनुच्छेद में है? उत्तर- अनुच्छेद-(A),

संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है? उत्तर- महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से,

कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है? उत्तर- आठवीं अनुसूची,

दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है? उत्तर- 10वीं अनुसूची,

संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है? उत्तर- मणिपुर,

किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है? उत्तर- तमिलनाडु,

भारतीय संविधान की कौन- सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है? उत्तर- पहली अनुसूची,

भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई? उत्तर- प्रथम संशोधन द्वारा,

खेल सामान्य ज्ञान विशेष-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी

पढ़ें - भारतीय संविधान से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान

 

Related News