बच्चो की कोमल त्वचा का ऐसे रखे ख्याल

हम अक्सर अपनी त्वचा और चेहरे को लेकर सतर्क रहते है. नए नए नुस्खे अपनाते है, महंगे महंगे प्रोडक्ट का उपयोग करते है लेकिन बच्चो की स्किन के बारे में भूल जाते है. उनकी कोमल त्वचा को भी विशेष देख रेख की आवश्यकता होती है. तो आइये जाने बच्चो की कोमल त्वचा का ख्याल कैसे रखे.

1. बाजार में बच्चो की स्किन के लिए स्पेशल प्रोडक्ट उपलब्ध है, तो उन्ही का प्रयोग करे.

2. बच्चो की त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए आप बेसन और दूध से लोई बना कर उनके शरीर की हलकी मालिश कर सकते है.

3. बच्चो के नाजुक होठो को कोमल और गुलाबी बनाए रखने के लिए उन पर कुछ देर दूध की मलाई लगा सकते है.

4. उन्हें नहलाते समय स्किन सेंसिटिव साबुन का उपयोग ना करे.

5. धुप में जब वो बहार जाए तो उन्हें अच्छे से कवर कर के भेजे.

Related News