जिओ को टक्कर, जाने BSNL से कैसे मिलेगा आपको 56GB DATA

भारतीय टेलीकॉम कंपनी में अभी डेटा को लेकर के वॉर जारी है, कुछ ही दिनों पहले जिओ ने 30GB डाटा देना शुरू किया, वही बीएसएनएल ने अपना एक डाटा प्लान मार्किट में पेश किया, कंपनी ने अनलिमटेड प्लान लांच किया है जिसमे डबल डाटा और कालिंग भी मिलेगी, 

पैक की शुरुआती कीमत 339 रूपये में आपको हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग भी रहेगी, इस पैक की वैधता 28 दिन के लिए रहेगी, जिसमे आपको कुल 56GB 3G डाटा मिलेगा, 

इसके अलावा हर दिन किसी और अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए आपको 25 मिनट की कालिंग मिलेगी, अन्य पर कालिंग मिनट खत्म होने के पश्चात आपको 25 पेसे के हिसाब से चार्ज लगेगा, वेसे बीएसएनएल के द्वारा दिया जाने वाला यह 3G डाटा प्लान है, जबकि एयरटेल और वोडाफ़ोन 4G डाटा दे रहे है, यह रिचार्ज आप ऑनलाइन पर जाकर करवा सकते है, इस ऑफर के लिए बीएसएनएल पर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध रहेगा, 

बीएसएनएल के अनुसार,"399 रूपये वाले रिचार्ज में कालिंग फ्री ऑननेट पर ही रहेगी, फेयर पालिसी के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड डाटा भी मिलेगा, बीएसएनएल का कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है, वही जिओ 99 रूपये लेकर जिओ की प्राइम सिविस 303 रूपये महीने के हिसाब से देगा,जिसमे  56GB डाटा लिया जा सकता है साथ ही अनलिमटेडकालिंग भी मिलेगी.   आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

जियो को कड़ी टक्कर देने आ गया BSNL का 2GB प्रतिदिन हाईस्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

BSNL Job Recruitment : 2510 पदों पर भर्ती के लिए 6 अप्रैल होगी अंतिम तिथि

BSNL दे रही है 156 रुपये में 7GB डाटा के साथ अन्य प्लान्स पर भारी छूट

BSNL करने वाली है 4G सेवाओ की शुरुआत

 

Related News