कान के दर्द से कैसे मिले आराम

कान में दर्द, कान के बीच में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण हो जाने से होता हैं। कान दर्द के कारण, यह संक्रमण मैल के जम जाने से, पोषक तत्वों की कमी हो जाने से, आनुवंशिकी, शराब की लत की वजह से होता हैं।

कान का दर्द घरेलु उपचार से भी सही हो सकता हैं लेकिन अगर इस संक्रमण को समय पर सही नहीं किया गया तो यह आपके कान के परदे को भी नुकसान पहुंचा सकता हैं।

इसलिए अपने कानों को हमेशा साफ़ रखें। आप अपने कानों की सफाई नहाते वक्त कर सकते हैं।

कान के दर्द में तुरंत आराम के लिए उन्हें गर्म सेंक दें।

एक बोतल में जैतून का तेल लें, इसे गुनगुना बनाने के लिए गरम पानी में रखें और फिर अपने कान में इस तेल की 2-3 बूँदें डाल लें और फिर रुई के गोले से कान को बंद कर दें। आपके कान को दर्द में काफी हद तक राहत मिलेगी।

आप प्याज के बुरादे (प्याज का घोल या पेस्ट) का भी इस्तेमाल, कान के बाहरी त्वचा में कर सकते हैं इससे भी आपको कान के दर्द में राहत मिलेगी। इस बुरादे को अपने कान में कम से कम 45 मिनट्स के लिए रहने दें।

कान में दर्द होने पर गेंदे के पत्ते का रस निचोड़ क्र कान में डाले 

Related News