यह होवर डॉक Iphone संभालने में करेगा आपकी मदद

यूजर्स अपने फोन को चार्ज करने के लिए चार्जर का इस्तेमाल करते है और फोन को जब चार्ज करते है तो उसे रखने के लिए जगह भी ढूंढते है. अगर फोन Iphone हो तो उसका ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. Iphone पर कोई भी स्क्रैच नही आना चाहिए. Iphone को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एक होवर डॉक का निर्माण किया गया है. इसका यूज यूजर्स अपने Iphone को चार्ज करते समय कर सकते है.

Buy Apple iPhone 6 From Flipkart

होवर डॉक में एलुमिनियम बेस का इस्तेमाल किया गया है. एलुमिनियम बेस की वजह से आप अपने Iphone के मैसेज को पढ़ भी सकते है. इससे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का भी मजा ले सकते है. यह आपका Iphone स्लिप नही होने देगा स्लिप होने से बचाने के लिए इसमें रबर का इस्तेमाल किया गया है.

Buy Apple iPhone 5s (Space Grey, 16GB) From Amazon

इस होवर डॉक का वजन 104 ग्राम बताया गया है. इसे कही भी लेकर जाया जा सकता है. इस पर Iphone 5 से उपर के मॉडल्स को आसानी से अटैच किया जा सकता है. होवर डॉक की कीमत 1,863 रुपए बताई गई है. इसकी डिलिवरी US में 19 मई से शुरू कर दी जाएगी.

Buy iPhone 5S (16GB, Space Gray) from Snapdeal

Related News