घर से बाहर जाते वक़्त मुह में रखे एक चुटकी नमक

वास्तु विज्ञान के अनुसार नमक मे वो शक्ति होती है, जो नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और स्वास्थ्य संबंधित तकलीफों को भी काफी हद तक दूर करती है.

1-जब कभी भी घर से बाहर जाएं,Architectural Scienceमुंह में डाल लें, इससे आप सुरक्षित रहेंगे. आपके ऊपर किसी बुरी शक्ति का प्रभाव नहीं पड़ेगा. ये आपके लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा.

2-साबुत नमक का एक छोटा टुकड़ा लाल कपड़े में बांधकर अपने उस स्थान पर रखें जहां पैसा रखते हैं. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और व्यापार में उन्नति होती है.

3-रात को सोते समय पानी में नमक मिलाकर हाथ पैर धोने से नींद अच्छी आती है. राहु – केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं.

4-हफ्ते में एक बार पानी में नमक मिलाकर बच्चे को नहलाने से बच्चे नजर दोष से बचे रहेंगे. स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां भी कम होती है.

5-शाम को एक मिट्टी का दिया लें और उसमें तेल से ज्योत जलाएं. उस दिए मे एक चुटकी नमक डाल दें. इस जलते दिए को घर के ऐसे स्थान पर रखें जहां से पूरे घर में रोशनी जा सके. नियमित रूप से ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और परिवार में प्यार बढेगा.

Related News