इस होटल में भोजन बंदरों के द्वारा परोसा जाता है

रेस्टोरेंट में घुसते ही वेटर आपके ऑर्डर लेने के लिए पहुंच जाते हैं. येस सर! मे आई हेव यॉर ऑर्डर प्लीज! लेकिन क्या हो अगर आपका ऑर्डर लेने सूट-बूट में एक बंदर पहुंचे? थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी और महिलाएं और बच्चे तो शायद डर भी जाएं. लेकिन जनाब ऐसा रेस्टोरेंट इस दुनिया में मौजूद है जहां इंसान नहीं बंदर आपको खाना सर्व करेंगे.

जापान का Kayabukiya tavern रेस्टोरेंट दुनियाभर में अपने अनोखे वेटरों के लिए जाना जाता है. इस रेस्टोरेंट में इंसान की जगह बंदर वेटर के तौर पर काम करते हैं. ड्रिंक सर्व करने से लेकर हाथ साफ करने के लिए तौलिया देने का काम यहां बंदर ही करते हैं.

जापान की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में रह चुकी है. ऐसे में एक होटल व्यपारी ने मंदी से निपटने के रेस्टोरेंट में बंदरों को वेटर रखने का फैसला किया. क्योंकि इन बंदरों को सैलरी नहीं देनी पड़ती. वहीं ये आइडिया इतना लोकप्रिय हो गया कि मंदी से बाहर आने के बाद भी ये वेटर यहीं काम करते हैं.

Related News