हॉट एयर बैलून हादसे में 16 लोगों की मौत : अमेरिका

टैक्सास: शनिवार को मध्य टेक्सास में हॉट एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवस सभी 16 लोगों की मौत हो गई. टेक्सास जनसुरक्षा विभाग द्वारा यह जानकारी दी गयी है. उनके अनुसार, गुब्बारे में आग लग गई थी और वह मध्य टैक्सास में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

संघीय वैमानिकी प्रशासन की लिन ल्यून्सफोर्ड ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब गुब्बारा लॉकहर्ट के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल पर मलबा हाई वोल्टेज पावर लाइनों के ठीक नीचे बिखरा है. अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले बहुत ही कम हैं और उनमें भी कभी कभार ही लोग हताहत होते हैं.

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने वर्ष 1964 से वर्ष 2013 के बीच अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के 760 मामलों की जांच की है जिनमें से 67 ही जानलेवा थे.

Related News