हुस्नी मुबारक और उनके दोनों बेटों को हुई 3 साल की जेल

काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक और उनके दोनों बेटों को भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है. मुबारक और उनके दोनों बेटों कमाल और अला पर 1.79 करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. इन लोगों पर राष्ट्रपति महल में रख रखाव के लिए आवंटित धन का गबन करने का आरोप था.

अदालती फैसले के समय ये तीन लोग पिंजरे नुमा कटघरे में मौजूद थे. न्यायाधीश हसन हसनैन ने फैसला सुनाया तो मुबारक के समर्थक गुस्से में चिल्लाने लगे. मुबारक के वकील इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं. इन तीनों को साल 2011 में गिरफ्तार किया गया था.

Related News