होशंगाबाद : कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, नही बंद कराई लाइन

होशंगाबाद : गुरुवार सुबह कोयले से भरी एक मालगाड़ी के 2 डिब्बों में धुआं उठते देखकर नगर पालिका की दमकलों को बुलाया गया. मगर दमकलों के प्लेटफार्म तक नहीं पहुंच पाने और रेल पटरी की विद्युत लाइन बंद नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड को काफी परेशानी हुई. किसी तरह जिन 2 डिब्बों से धुआं उठ रहा था दमकल कर्मचारियों ने सावधानी बरतते हुए पानी फेंका. करंट फैलने के डर से दमकल से पानी फेंकने में कर्मचारी डरते रहे लेकिन विद्युत लाइन को बंद नहीं कराया जा सका.

फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने जितना संभव हो सका डिब्बों पर पानी फेंका लेकिन धुआं उठता रहा. इसके बावजूद मालगाड़ी को भोपाल की ओर रवाना कर दिया गया. जब घटना को लेकर होशंगाबाद स्टेशन के प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया.

Related News