1 अगस्त को लांच होगा ऑनर नोट 8

चीन की कंपनी जल्दी ही अपनीऑनर सीरीज का नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है जिसके तहत कंपनी  ऑनर नोट 8 को 1 अगस्त को लांच करने वाली है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह होगी कि इसे  4GB RAM और QHD स्क्रीन के साथ लांच किया जायेगा.

खबरों से मिली जानकरी के अनुसार इसके स्पेसिफिकेशन में 6.6 इंच की डिस्प्ले होगी. जिसका रिजॉल्यूशन 2560 × 1440 पिक्सल होगा.वहीं इसके दो वैरिएंट 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ आएंगे. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर किरिन 950 होगा.

इसमें 4 जीबी व 3 जीबी रेम दी गयी है इसके साथ इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी का बना होगा तथा ऑनर नोट 8 में 4400mAh की बैटरी दी जाएगी. जो 1अगस्त को लांच हो जायेगा.

Related News