शहद आये कितने काम

शहद कई रेसेपी में इस्तेमाल किया जाता है. पूजा के लिए भी शहद एक अहम् भूमिका निभाता है. शहद से शरीर सुन्दर और सुडौल बनता है. शहद मोटापा बढ़ाता भी है और घटाता भी है . शहद का सेवन झाइंया और मुहासे दूर करके चेहरे पर चमक लाता है. पके आम के रस में शहद मिलाकर पिने से पीलिया से लाभ मिलता है.

शहद एंटीबैक्टीरियल होता है. इसलिए उसको घाव कटे और जले हुए स्थानों पर लगाने से आराम मिलता है.  

टमाटर या संतरे के रस में एक चमच मिलाकर रोज लेने से कूह की परेसानी दूर होती है. चेहरे की खुश्की दूर करने के लिए शहद मलाई बेसन का उबटन लगाना चाहिए .

रोजाना शहद के सेवन से किडनी और आंख ठीक हो जाती है.

रोजाना सुबह एक गिलास शहद और नीबू मिलकर पिने से मोटापा कम हो जाता है और इसका इस्तेमाल एक महीने करने पर फर्क दिखाई देने लगता है 

कफ और अस्थमा को शहद के  इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है 

Related News