होंडा कम्पनी फिलहाल भारत में अपनी बाईक लाने के मूड में नहीं हैं

आज के समय में होंडा बाईक पूरे वर्ल्ड में फैली हुई बाईक है। यह जपानी कम्पनी पूरे भारत में अपना कदम जमा कर रखी है। फिलहाल होंडा ने सीबीआर 250आरआर स्पोर्टबाइक का प्रॉडक्शन वर्जन सामने लाया है। लेकिन यह बाईक इस वक्त इंडोनेशियाई बाजार में ही बेचा जा रहा है। 

होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया सीबीआर250आरआर को भारत में जल्द तो लाने के मूड में नहीं है। जापानी टू व्हीलकर निर्माता कंपनी भारत में अपने मौजूदा वाहनों को रीवैम्प करने की कोशिश करेगी।

वैश्विक स्तर पर पर देखा जाये तो सीबीआर250आर के इंजन को अपडेट किए जाने के साथ ही इसके बॉडीवर्क को भी दुरुस्त किया गया था। वहीं सीबीआर 300आर ने होंडा सीबीआर250आर को कई बाज़ारों में रिप्लेस किया था और यह फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं होगी।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से है परेशान, ख़रीदे 240 किलोमीटर का माइलेज देने वाली यह बाइक

सेकंड हैण्ड कार खरीदने से पहले एक बार ज़रूर पड़े यह खबर

Related News