हौंडा बदलेगी अपनी 2 लाख करों के एयरबैग

दिल्ली: हौंडा गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी है. कंपनी द्वारा लगे गए एयरबैग अब बदले जाएंगे. इसके लिए कंपनी कोई शुल्क नहीं लेगी. जल्द ही हौंडा अपनी 1,90,578 करों को वापस बुलवा रही है. कंपनी का यह फैसला ग्लोबल रिकॉल का हिस्सा है। 

कंपनी के अधिकारीयों की माने तो वॉलंटरिली इन मॉडलों में खराब तकाता एयरबैग्स को हम बदलेंगे. इन बैग्स को 2003 और 2011 के बीच बनाया गया था। 2003-11 के दौरान बनीं होंडा की प्रीमियम सेडान अकॉर्ड की 22,483 यूनिट्स। 2008-11 के दौरान बनीं कंपनी की बेस्ट सेलिंग होंडा सिटी की 1,37,270 यूनिट्स. 2009-11 के बीच बानी प्रीमियम हैचबेक जैज की 15,706 यूनिट्स, 

2007-11 के बीच बनी सिविक की 13605 यूनिट्स तथा 2009 -11 के बीच बनी हौंडा एसयूवी सीआरवी की 1514 यूनिट्स शामिल हैं. एयरबैग की खराबी के कारन हौंडा के साथ ही दुनियाभर की कई और कम्पनियों ने भी अपने वहां रिकॉल किए हैं.

Related News