होंडा 11381 कारें वापस मंगवाएगी

नई दिल्ली : जानी मानी कार कंपनी होंडा मोटर भारत में से 11,381 कारें वापस मंगवाएगी, कंपनी ने यह निर्णय कारों में कुछ खास किस्म कमी को दूर करने के लिए किया है, शुक्रवार को कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कारों के ड्राइवर और यात्री साइड के एयरबैंग्स में परेशानी है जिसे दूर करने के लिए इन कारों को वापस बुलाया जा रहा है, एक दिन पहले ही जापान में कंपनी ने कहा था कि वह 50 लाख कारों को इसी वजह से वापस बुलाएगी,

होंडा मोटर ने कहा है कि कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशंस के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत 10805 अकॉर्ड, 575 सीआर-वी तथा एक सिविक सिडान शामिल है। कंपनी का कहना है कि देश भर में उसकी डीलरशिप पर इस कलपुर्जे को चरणबद्ध तरीके से नि:शुल्क बदला जाएगा। कंपनी ने जुलाई 2014 में 1338 एकार्ड व सीआरवी गाडिय़ां बाजार से वापस बुलाई थीं ताकि उनके एयरबैग के एक पुर्जे को बदला जा सके।

Related News