होंडा ने लांच किया नया एविएटर और एक्टिवा-आई

इस साल 15 नए वाहन पेश करने की योजना के अनुसार होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने स्कूटर एविएटर और एक्टिवा-आई के दो नए मॉडल आज बाजार में उतारे है. इसके साथ कंपनी छह महीने में आठ नए दोपहिया वाहन मॉडल प्रस्तुत कर चुकी है. लोगो को हौंडा के स्कूटर के नए मॉडल आने का सबसे ज्यादा इन्तजार है. यह सबसे चर्चित और नामी कम्पनियो में से एक है. एचएमएसआई के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सु ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारत होंडा के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और होंडा की वैश्विक बिक्री में यहां का परिचालन दूसरा सबसे बड़ा योगदान प्रदान करने वाला है.’’

उन्होंने जानकारी दी कि, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे लगातार निवेश और वृद्धि को देखते हुये वैश्विक स्तर पर अगले दो-तीन वर्षो में हम हौंडा के लिये दोपहिया वाहनों का नंबर एक बाजार बन जायेंगे. हमने नंबर वन बनने की पूरी तैयारी कर ली है’’ मुरामात्सु ने बताया कि कंपनी का गुजरात में तैयार हो रहा स्कूटर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा कारखाना होगा और यह आशा करते है कि 2016 में हम इसका शुभ आरम्भ कर देंगे. देखते हौंडा की ये पेशकश उपभोक्ताओं को कितना आकर्षित कर पाती है.

Related News