Honda ने भारत में लॉन्‍च की नई कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी BR-V

नई दिल्ली:टेक्नोलॉजी में एक कदम ओर बढ़ाते हुए जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी BR-V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्‍शंस के साथ बाजार में उतारा है। इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.75 लाख रुपए से लेकर 11.99 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के बीच रखी गई है।

वहीं डीजल बीआरवी 9.9 लाख रुपए से 12.90 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के बीच उपलब्‍ध होगी। होंडा ने इस कार को ऑटो एक्स्पो 2016 में पेश किया गया था। यह गाड़ी 7 सीटर एसयूवी है। होंडा की बीआरवी की भारतीय बाजार में टक्‍कर अन्य एसयूवी से होगी।

कार को लॉन्‍च करते हुए होंडा कार इंडिया के सीईओ योइचिरो उनो ने बताया कि कंपनी के लिए भारतीय बाजार अहम है और जल्‍द ही कंपनी नए मॉडल्‍स मार्केट में लॉन्‍च करेगी,होंडा BR-V की खायिसतें इस सेगमेंट में यह इकलौती सेवन सीटर एसयूवी/एमपीवी होगी। हुंडई क्रेटा भी सिर्फ 5-सीटर एसयूवी है। इसके केबिन में दो अतिरिक्त सीटों के बावजूद इसमें अच्छा लैगरूम मिलता है।

Related News