जाने होंडा की इस नयी बाइक की खासियत

दुनिया की जानीमानी मोटरबाइक कंपनी होंडा ने अपनी 110सीसी मोटरसाइकिल ड्रीम युगा को बीएस-4 मानकों के अनुरूप पेश किया है। कंपनी ने इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 51,741रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।  

खासियत- 1.नई होंडा ड्रीम युगा के इंजन और पॉवर की बात करें तो इसमें सीडी110 ड्रीम डीएक्स वाला 109.19सीसी सिंगल सिलेंडर मिल इंजन दिया गया है। 2.यह इंजन 7500 आरपीएम पर 8.31 बीएचपी की पॉवर और 5000 आरपीएम पर9.09 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 3.इस बाइक में 130एमएम ड्रम ब्रैक के अलावा 240mm फ्रंट डिस्क भी दिया गया है। इस बाइक को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।  4.फीचर्स के तौर पर 2017 होंडा ड्रीम युगा में नए लो रसिसस्टेंस वाले श्वञ्ज टायर्स,मेन्टेंनेंस फ्री बैट्री और निसिन कैलिपर के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रैक दिए गए हैं। 5.इसके साथ ही बाइक के फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल डुअल सस्पेशन लगाए गए हैं। 6.बाइक का वजन 109 द्मद्द और ग्राउंड क्लियरेंस 1800द्वद्व है। कंपनी ने बाइक का फ्यूल टैंक 8 लीटर का दिया है।

 

ट्रैफिक से निजाद दिलाने आ रही हैं हवा में उड़ने वाली टैक्सी

निसान अपनी मिड सेडान सनी की कीमत पर दे रही भारी छुट

टाटा जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV सेडान

 

 

Related News