हौंडा कार्स को बाजार से बड़ी उम्मीद

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के दौरान होंडा कार्स इंडिया को आगे बढ़त के साथ देखा जा रहा है. जबकि इसके साथ ही बाजार से यह बात भी सामने आ रही है कि होंडा कार्स को यह उम्मीद लगी हुई है कि इस वित्त वर्ष के दौरान कम्पनी की बिक्री में 10 फीसदी से भी अधिक की मजबूती नजर आने वाली है. गौरतलब है कि कम्पनी पहले ही इस बारे में जानकारी पेश कर चुकी है कि आने वाले महीने के साथ ही वह 7-सीटर बीआर-वी को बजट में लांच करने जा रही है.

इस कार के साथ ही कम्पनी मध्यम श्रृंखला के SUV बाजार में अपना कदम आगे बढ़ाने जा रही है. जानकारी में ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि कम्पनी के द्वारा बीते वर्ष के दौरान 1.02 लाख वाहन बेचे गए थे जोकि वर्ष 2014-15 से केवल 2 फीसदी ही अधिक थी.

मामले में जानकारी पेश करते हुए होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनेश्वर सेन ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कम्पनी को 10 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद लगी हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि होंडा ने पहले वर्ष 2016-17 तक वार्षिक तौर पर 3 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन अभी यह सम्भव नहीं लग रहा है.

Related News