होंडा की नई कार ब्रियो फेसलिफ्ट लॉन्च

भारत में मंगलवार को होंडा की नई कार ब्रियो फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी गई. इसकी कीमत 4.69 लाख रुपये है. ब्रियो को सबसे पहले साल 2011 में लॉन्च किया गया था. इस बार कार में कुछ नए बदलाव हुए है. इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव किये गए है. यह गाड़ी हाई ग्लास ब्लैक,क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल और नए बंपर के साथ आती हैं.

वही इसके पिछले हिस्सो में भी बदलाव हुआ हैं. यह कारनई टेल लाइट, नया टेल गेट स्पवॉयलर और हाई-माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप के साथ आती हैं. केबिन की बात की जाए तो या ब्रियो का केबिन बिलकुल होंडा अमेज की तरह ही लगता हैं.

1.2-लीटर, 4-सिलिंडर i-VTEC इंजन वाली यह कार 87 बीएचपी का पावर और 109Nm का टॉर्क उपलब्ध कराती हैं. साथ ही 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लेस इंजन वाली इस कार का माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर से 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर हैं.

फूली ऑटोमेटिक कार को बाजार में उतारेगी फोर्ड शिकायत के बाद हुंडई ने वापस बुलाई अपनी 7,657 इयॉन कारें

Related News