लोग नहीं खरीदना चाहते नोएडा में मकान, 1 लाख मकान पड़े है खाली

नोएडा : अप्रैल-जून के नोएडा में केवल 3,800 नए मकान ही बिके हैं. ये आकड़ा पिछले 8 सालों में सबसे कम है. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा-ML द्वारा किए गए रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि नोएडा में आवास बाजार लगातार कठिन बना हुआ है. खपत 2009 के स्तर से नीचे है. साल 2008-13 की तुलना में आपूर्ति या नई पिरियोजनाएं आधी हैं और कीमत पर भी बहुत दबाव है.

रिपोर्ट के अनुसार खपत दर 3.7 प्रतिशत है पिछले साल में सबसे निचले स्तर पर है. इसका कारण वे निवेशक हैं जो पिछले कुछ साल से आवास बाजार को थामे हुए थे लेकिन ऐसा लगता है कि फिलहाल उनकी बाजार में रुचि नहीं है. रिपोर्ट में मकानों की समय पर डिलीवरी न होना, कीमत में वृद्धि आदि को भी बिक्री में कमी का कारण बताया है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसे मकान जो नहीं बिक पा रहें हैं. उनकी संख्या करीब 1,00,000  के करीब पहुच गई है.

Related News