ये सिंगर ले रही है छुट्टियों का आनंद

खबरों के मुताबिक हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट और केल्विन हैरिस इन दिनों अपनी छटि्टयां में मस्त है. इन दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया साइट्स पर इन फोटोज को भी शेयर किया है. तथा हाल ही में 'शेक इट ऑफ" सिंगर और स्कॉटिश डीजे ने एनिवर्सरी सेलेब्रेट की है।

पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने अपने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें कुछ फोटो बीच की है तो कुछ बिकिनी लुक में हैं। साथ में स्विफ्ट अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही टेलर ने अपने एक केप्शन में अंकित किया है कि 'यह वो समय है जब हम दोनों को छुटि्टयां साथ बिताने का मौका मिल गया है।' इसके साथ ही टेलर ने अपने बयान में आगे लिखा है कि 'टीएस प्लस एडब्ल्यू'।   Emmy award 2020: एमी अवार्ड्स की नामांकन लिस्ट आई सामने, 'वॉचमौन' को मिले सबसे ज्यादा नामांकन

हैरी स्टाइल्स संग वक्त बिताने के लिए सिंगर एशले सीखना चाहती है इतालवी भाषा

खत्म हुआ 'गॉन विथ द विंड' का सफर, आखिरी कलाकार ने ली अंतिम सांस

Related News