एटीएम से चोरी का हाईटेक तरीका

ग्वालियर: एटीएम कार्ड बदलकर या एटीएम तोड़कर पैसे चोरने के तरीके तो अब पुराने हो चुके है पर इस युवक ने चोरी का हाईटेक तरीका अपना कर चोरी की है इसने एटीएम के ऑनलाइन सिस्टम को हैक करके उससे पासवर्ड क्रैक करके लाखों रुपए निकाल लिए है|

पिछले कुछ महीनो में इसने ग्वालियर के आईसीआईसीआई बैंक, कैनरा बैंक के एटीएम से करीब 22 लाख रुपए निकले है जाँच में सामने आया की एक युवक एटीएम के भीतर आकर IPAD को मशीन से जोड़ता है औऱ सर्वर को हैक करके लाखों रुपए निकाल लेता है।

इसी तरह से वो दतिया में SBI के एटीएम से 2 लाख रुपए निकाल रहा था इसी दौरान पकड़ा गया. इस चोरी की खबर बैंक मेनेजर को लगी और वो तुरंत उस एटीएम तक पहुंच गया इसका नाम सकुरुद्दीन था. सर्वर सिस्टम में इस प्रकार से हैकिंग करके लाखों रुपए निकालने से आईटी एक्सपर्ट के साथ पुलिस के साइबर विशेषज्ञ भी हैरान हैं|

Related News