13 मार्च के महत्त्वपूर्ण उत्सव के साथ जानिए आज का इतिहास

आज के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है

13 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1997 - सिस्टर निर्मला का चयन नेता के रूप में ईन्डियन मिशनरीज ऑफ चैरिटी में मदर टेरेसा द्वारा किया गया. 1999 - शेख़ हमाज बिन ईसा अल ख़लीफ़ा बहरीन के नये शासक बने, 23 वर्षों के अंतराल के बाद श्रीलंका सरकार ने हत्या एवं मादक द्रव्य तस्करी सदृश अपराधों के लिए मृत्युदंड की सज़ा पुन: बहाल करने का निश्चय किया. 2002 - राबर्ट मुगावे पुन: जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति निर्वाचित, पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ की जापान यात्रा प्रारम्भ, सी.टी.बी.टी. पर हस्ताक्षर के लिए समय मांगा. 2003 - इराक पर ब्रिटेन के प्रस्तावों को फ़्रांस ने नामंजूर किया. 2008 - राज्यपाल ने खाद्य सुरक्षा और मानक संशोधन विधेयक, 2008 को पारित किया. 'हिन्दुस्तान टाइम्स' और पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कुलिश सम्मान प्रदान किया गया. नासा का अंतरिक्ष यान एंडेवर सकुशल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचा. सैक्स स्कैण्डल में फंसे न्यूयार्क के गवर्नर एलिमट स्पित्जर ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की. 2009 - सार्क साहित्योत्सव आगरा में शुरू हुआ. 13 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1899 - बुर्गुला रामकृष्ण राव, आंध्र प्रदेश के राजनैतिक नेता थे. 1971 - आत्मा रंजन , हिंदी भाषा के कवि थे. 1980 - वरुण गांधी, एक युवा राजनेता हैं. 13 मार्च को हुए निधन 1742 - नाना फड़नवीस, एक मराठा राजनेता था. 1996 - शफ़ी ईनामदार, हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता हैं. 2004 - विलायत ख़ाँ - भारत के प्रसिद्ध सितार वादक 13 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव गज दिवस.

तिब्बती महिला विकास दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

आज 11 मार्च का इतिहास कुछ कहता है खास

 

Related News