इतिहास के पन्नों में वर्णित 27 दिसम्बर की वो खास बातें

इतिहास के पन्नों में वर्णित बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूंछें जाते है. तो आइए हम आपको इन्हीं में कुछ -27 दिसंबर को घटित-घटनाओं से अवगत कराते है. देश और दुनिया के इतिहास में 27  दिसंबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

27 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1945 - वैश्विक अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने के लिए विश्व बैंक की स्थापना की गई. 1979 - अफ़ग़ानिस्तान ने राजनीतिक परिवर्तन एवं हफीजुल्लाह अमीन की सैनिक क्रान्ति में हत्या. 1998 - चीन के परमाणु कार्यक्रम के जनक वांगकान धांग का निधन. 2000 - आस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को क़ानूनी मान्यता. 2001 - भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका व रूस सक्रिय; लश्कर-ए-तोइबा ने अब्दुल वाहिद कश्मीरी को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया; संयुक्त राष्ट्र ने पाक आतंकवादी संगठन 'उम्मा-ए-तामीर ए बो' के खाते सील करने के आदेश दिये. 2002 - 'ईव' नामक पहले मानव क्लोन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जन्म लिया. 2004 - भारत ने तीसरे और अन्तिम वनडे में बांग्लादेश को हराकर शृंखला 2-1 से जीती. 2007 - रावलपिंडी के पास पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या. 2008 - वी. शान्ताराम पुरस्कार समारोह में तारे ज़मीं पर को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला. आशा एण्ड कम्पनी का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया. 27 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति 1797 - ग़ालिब - उर्दू-फ़ारसी के प्रख्यात कवि 1965 - सलमान ख़ान, बॉलीवुड अभिनेता 1927- नित्यानंद स्वामी, उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री 1942- लांस नायक अल्बर्ट एक्का, परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक 27 दिसंबर को हुए निधन 2013- फ़ारुख़ शेख़- बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता

जानिए 26 दिसंबर का इतिहास कहता है कुछ खास

ईसाई धर्म का उत्सव-क्रिसमस , साथ ही साथ जानिए 25 दिसंबर का इतिहास

Related News