इतिहास में आज 16 दिसम्बर को घटित घटनाएं

देश और दुनिया के इतिहास से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूंछें जाते है. तो आइए हम आपको इन्हीं में कुछ -16 दिसंबर को घटित-घटनाओं से अवगत कराते है. देश और दुनिया के इतिहास में 16 दिसंबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

16 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1993 - नयी दिल्ली में 'सभी के लिए शिक्षा' सम्मेलन प्रारम्भ. 1994 - पलाऊ संयुक्त राष्ट्र का 185वां सदस्य बना. 1999 - गोलन पहाड़ी के मुद्दे पर सीरिया-इस्रायल वार्ता विफल. 2002 - बांग्लादेश ने 31वाँ विजय दिवस मनाया. 2006 - नेपाल में अंतरिक्ष संविधान को अंतिम रूप दिया गया. इसके तहत राजा ज्ञानेन्द्र को देश के प्रमुख के पद से हटा दिया गया. 2007 - बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मुक्ति दिवस का 36वाँ विजय दिवस मनाया. 2008- केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण को गठित चड्ढा समिति की संस्तुतियों को केन्द्र सरकार ने मंज़ूर किया. 16 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति 1937 - हवा सिंह - भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों में से एक थे. 16 दिसंबर को हुए निधन 1971 - सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल - परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक

जरा आप भी जानिए क्या कहता है 14 दिसंबर का इतिहास

इतिहास में आज - 15 दिसंबर है कुछ खास

Related News