6 अप्रैल का इतिहास: ये घटनाएं हैं आज के लिए खास

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 6 अप्रैल से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएंगे.

6 अप्रैल से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाएं, जन्मदिवस और निधन...

1606- राजकुमार खुसरो ने अपने पिता मुगल शासक जहांगीर के खिलाफ बगावत की। 1924- इटली में फासिस्टों ने चुनाव में भारी जीत दर्ज किया। 1942- जापानी लड़ाकू विमानों ने पहली बार भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी की। 1966- भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पाक जलडमरूमध्य तैर कर पार किया। 2010- यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो में कनाडाई तथा अमेरिकी शोधकर्ताओं ने अपनी नयी रिपोर्ट 'शैडो इन दी क्लाउडस' में दावा किया कि चीन के एक जासूसी ऑपरेशन के तहत चीनी हैकरों ने विभिन्न देशों के दूतावासों सहित भारतीय रक्षा मंत्रालय के कई अति गोपनीय दस्तावेजों में सेंध लगाया। इससे भारत के प्रमुख मिसाइलों तथा हथियार प्रणालियों के प्रभावित होने की आशंका है। इराक़ की राजधानी बगदाद के विभिन्न हिस्सों में 4 रिहाइशी इमारतों में हुए बम धमाकों में 28 लोग मारे गये और 60 से अधिक घायल हो गये। भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और भारत दौरे पर आए अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने आर्थिक साझेदारी के समझौते पर हस्ताक्षर किए। 1980- वर्तमान की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी आज ही छे दिन साल 1980 में स्थापित हुई थी.  2014- श्रीलंकाई टीम भारत को टी-20 विश्व कप के फाइनल में 6 विकेट से हराकर 2014 में पहली बार चैंपियन बनी. 1931- भारतीय सिनेमा की मशहूरा अदाकारा सुचित्रा सेन का जन्म 6 अप्रैल 1931 में हुआ. 1956- प्रसिद्ध क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रैल 1956 में हुआ. 1971- बालीवुड अभिनेता संजय सूरी का जन्म 6 अप्रैल 1971 में हुआ.

जानिए इतिहास में क्यों ख़ास है 5 अप्रैल

ये घटनाएं बनाती हैं 4 अप्रैल को ख़ास

तो ये घटनाएं बनाती हैं 3 अप्रैल को इतिहास में ख़ास

Related News