जानिये क्या कहता है 8 फ़रवरी का इतिहास आखिर कुछ तो है खास

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है

8 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1872- अंडमान जेल (सेल्यूलर जेल या 'कालापानी') में शेर अली ने गवर्नर पर हमला करके शहादत प्राप्त की. 1999 - अमेरिकी अंतरिक्ष यान स्टारडस्ट केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना. 2002 - भारत व रूस के बीच चार रक्षा समझौते सम्पन्न, विमानवाहक पोत गोर्शकोव का सौदा अटका. 2005 - इस्रायल और फ़िलिस्तीन के बीच शर्म अल शेख़ (मिस्र) शिखर सम्मेलन में हिंसा समाप्त करने की घोषणा. 2006 - सिओल में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच तीन समझौते सम्पन्न. 2007 - भूटान नरेश की प्रथम भारतीय यात्रा. 2009- हज़ारों पूर्व सैनिकों ने सरकार की बेरुखी से क्षुब्ध होकर अपने पदक राष्ट्रपति को लौटाए.

8 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति 1897 - डॉ. ज़ाकिर हुसैन (विद्वान, तृतीय राष्ट्रपति-भारत) का जन्म हुआ. 1925 - शोभा गुर्टू - प्रसिद्ध भारतीय ठुमरी गायिका 1941 - जगजीत सिंह, ग़ज़लों की दुनिया के बादशाह 1939 - जेम्स माइकल लिंगदोह - भारत के बारहवें 'मुख्य चुनाव आयुक्त'. 1951 - अशोक चक्रधर - हिन्दी के मंचीय कवियों में से एक हैं. 1963 - मोहम्मद अज़रुद्दीन, क्रिकेटर

8 फ़रवरी को हुए निधन 1265 - हुलेगु ख़ान -'इलख़ानी साम्राज्य' के संस्थापक थे. 1995 - कल्पना दत्त - आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाली महिला क्रांतिकारियों में से एक

इतिहास में आज 7 फरवरी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो कुछ सीख दे जाती है

इतिहास में आज 6 फ़रवरी आखिर क्यों है खास

 

Related News