आज का इतिहास

नई दिल्ली: 27 अगस्त को घटी कुछ ऐसी घटनाए जिसका बन गया इतिहास, तो चलिए जानते है कि क्या कहता आज का इतिहास     1781- हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा 1859- टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म 1870- भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई 1907- क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्‍म 1939- जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी 1976- भारतीय सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त 1979- ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन 1982- आनंदमयी मां का निधन 1990- वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित किया 1991- मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की 1999- सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजीनियर बनीं 2003- 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा 2006- सुप्रसिद्ध भारतीय निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन 2013- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के राहुल, रवि वार्ता  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि के महत्वपूर्ण प्रश्न

इस तरह बचे असफलता से

जॉब चेंज करते वक़्त इन चीजों का रखे ख्याल

 

Related News