जरा आप भी जानें 26 अप्रैल का इतिहास- आखिर कुछ तो है खास

आज 26 अप्रैल के इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें ,घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

26  अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1999 - नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन अधिकारी का निधन. 2004 - ईराक के नये झंडे को मान्यता मिली. 2006 - भारत और उज़बेकिस्तान ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. 2007 - जापानी कंपनी सोनी ने भारत में वर्ष 2010 तक 2 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य रखा. 2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बना 390 मेगावाट का दुलहस्ती हाइडल पावर प्रोजेक्ट देश को समर्पित किया. अमेरिका ने भारत के साथ किये गए 123 समझौते में किसी भी परिवर्तन की सम्भावना से इन्कार किया. 2010 - बिहार सरकार ने बिहार के प्रसिद्ध चिनिया केले की ब्रांडिंग 'गंगा केला' के रूप में करने का फैसला किया.

26  अप्रैल को जन्मे व्यक्ति 1987 - नितिन बोस - प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, छायाकार और लेखक. 1864 - पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी - स्वामी दयानन्द सरस्वती के शिष्य तथा आर्य समाज के पाँच प्रमुख नेताओं में से एक.

26  अप्रैल को हुए निधन 2010 - प्रभा राव, राजस्थान की राज्यपाल. 1987 - शंकर- प्रसिद्ध संगीतकार (शंकर जयकिशन) 1982 - मलयज- प्रतिष्ठित कवि और आलोचक 1920 - श्रीनिवास अयंगर रामानुजन, आधुनिक काल के एक महान भारतीय गणितज्ञ

26  अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव चेरनोबिल दिवस

25 अप्रैल - विश्व मलेरिया दिवस के साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास

24 अप्रैल-आज मानव एकता दिवस के साथ ही साथ जानें इतिहास की वो बातें

जानिए-आज 23 अप्रैल के इतिहास में घटित वो घटनाएं

जल संसाधन दिवस के साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास

Related News