20 मई का इतिहास-प्रसिद्ध कवी सुमित्रानंदन पंत का जन्म और गयाप्रसाद शुक्ल का निधन

20 मई का इतिहास - हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है,

20 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1995 - रूस द्वारा मानव रहित अंतरिक्ष 'स्पेक्त्र' का सफल प्रक्षेपण 1999 - कुर्द विद्रोही नेता सेमडिम साकिक को मृत्युदंड की सज़ा. 2000 - फिजी में बंदूक़धारियों के नेता जार्ज स्पेट ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. 2001 - अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने हिन्दुओं की अलग पहचान के लिए ड्रेस कोड बनाया. 2003 - पाकिस्तान ने उग्रवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाया. 2004 - ताइवान में नवगठित सरकार ने शपथ ग्रहण की. यूरोपीय संघ के बाद अमेरिका ने भी कृषि निर्यात सब्सिडी कम करने की घोषणा की. 2006 - चीन ने कहा ताइवान विश्व स्वास्थ्य संगठन की सदस्यता का पात्र नहीं.

20 मई को जन्मे व्यक्ति 1941- गोह चोक टोंग- सिंगापुर के दूसरे प्रधानमंत्री 1918 - पीरू सिंह - भारतीय सेना के वीर अमर शहीदों में एक. 1900- सुमित्रानंदन पंत, हिन्दी कवि

20 मई को हुए निधन 1766 - मल्हारराव होल्कर - इंदौर के होल्कर वंश के प्रवर्तक थे. 1932 - विपिन चन्द्र पाल - भारत में 'क्रान्तिकारी विचारों के जनक'. 1957 - टी. प्रकाशम, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री. 1972 - गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही', ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि. 2012 - लीला दुबे - एक प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान

Related News