20 जून के इतिहास की वो बातें

जरा आप भी जानिए की क्या कहता है 20 जून का इतिहास -आज के इतिहास में घटित -घटनाएँ ,जन्में व्यक्ति और अन्य बातों को जानकारी हम भी अपने जीवन के लिए कुछ सीख ले सकते है. आइए अब हम इतिहास की उन बातों को जानतें है -

20 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1998 - विश्वनाथन आनंद ने ब्लादीमीर कैमनिक को हराकर पाचवीं फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता. 1999 - सर्वाधिक वायु प्रदूषण वाले दुनिया के 5 नगरों में क्रमश: मैक्सिको सिटी, पेइचिंग, शंघाई, तेहरान और कलकत्ता शामिल. 2000 - काहिरा में समूह-15 देशों का दसवाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न. 2001 - जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने, भारत-पाक शिखर वार्ता को संवैधानिकता प्रदान करने का प्रयास, श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस के समर्थन वापस लेने से चंद्रिका कुमारतुंग सरकार अल्पमत में, ताइवान का मिसाइल परीक्षण. 2002 - पाकिस्तान ने अशरफ़ जहाँगीर क़ाज़ीको संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया. 2005 - रूस मालवाहक यान एम-53 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा. 2006 - जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया. 2008 - बीज बनाने वाली कम्पनी अवदात इण्डिया लिमिटेड ने अमेरिकी कम्पनी लिमाग्रेन के सोयाबीन बीज के क़ारोबार का अधिग्रहण किया. यूरोपीय संघ ने क्यूबा पर लगे प्रतीकात्मक प्रतिबन्ध हटाने का निर्णय लिया.

20 जून को जन्मे व्यक्ति 1869 - लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर - भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति. 1923 - गौर किशोर घोष - कुशल पत्रकार तथा लेखक.

आने वाले दिनों में होगीं सरकारी विभागों में भर्ती,तो चलो करें तैयारी

19 जून का इतिहास-जापान ने उत्तरी कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर दी चेतावनी

17 जून का इतिहास-1857 में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने वीर गति पाई

जानिए आधुनिक भारत का इतिहास

 

Related News