19 अप्रैल का इतिहास -आज के दिन हुई सेटेलाइट कम्यूनिकेशन की शुरुआत

आज के इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें ,घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

19 अप्रैल  की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1975 - सोवियत संघ की मदद से भारत के पहले उपग्रह आर्यभट्ट का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण. 1977 - सेटेलाइट कम्यूनिकेशन का प्रारम्भ. 1999 - बी.बी.सी. द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रिका आरम्भ करने की योजना. 2001 - बी.एस.एफ़. ने मेघालय के गांव से बांग्लादेशी सेना को मार भगाया. 2003 - चीन की महिला भारोत्तोलक बांग मिंग च्यान ने विश्व रिकार्ड बनाया. 2005 - जर्मनी के कार्डिनल योसिफ़ रान्सिंगर रोमन कैथोलिक चर्च के नये पोप चुने गये. 2006 - प्रथम अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को उनके द्वारा लाया गया चांद टुकड़ा भेंट किया गया. 2007 - द विजार्ड आफ़ आईडी सीरीज के कार्टूनिस्ट ब्रैंड पार्कर का निधन.

19 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति 1864 - महात्मा हंसराज - पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और शिक्षाविद. 1968 - अरशद वारसी - हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं. 1977 - अंजू बॉबी जॉर्ज, भारत की प्रसिद्ध एथलेटिक्स खिलाड़ी हैं.

19 अप्रैल को हुए निधन 1910 - अनंत लक्ष्मण कन्हेरे - देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले युवा क्रांतिकारियों में से एक. 1943 - सी. विजय राघवा चारियर - प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता थे. 1728 - कीरत सिंह जू देव, घोषचन्द्र वंशीय नरेश थे.

19 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव फ़ायर सर्विस सप्ताह भारत द्वारा उपग्रह क्षेत्र में प्रवेश दिवस (1975)

भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में आगे आने वाले वीर पुरुष तात्या टोपे आज के दिन हुए थे शहीद

17 अप्रैल का इतिहास - पहले उपराष्ट्रपति पद पर रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस जगत से ली थी विदाई

आज का इतिहास कुछ कहता है खास-लारा दत्ता के बर्थडे के साथ

इतिहास की वो बातें -भारत सहित 109 देशों द्वारा 'गैट' समझौते की स्वीकृति

 

Related News