11 जुलाई का इतिहास

नई दिल्ली:आज 11 जुलाई के इतिहास में घटित -घटनाएँ ,जन्में व्यक्ति और अन्य बातों से हम भी अपने जीवन के लिए कुछ सीख ले सकते है. आइए अब हम इतिहास की उन बातों को जानतें है -

11 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1922 - हॉलीवुड बाउल की शुरुआत. 1979 - अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काईलैब विखंडित होकर आस्ट्रिया के पश्चिमी तट के समीप समुद्र में गिरी. 2002 - चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. 2003 - लाहौर में 'दोस्ती बस' और दिल्ली से 'सदा-ए-सरहद' बस का परिचालन हुआ. 2004 - एचआईवी-एड्स पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन बैंकॉक में. - मुम्बई उपनगरीय में 7 रेल बम विस्फोट हुये. -पाक अधिकृत कश्मीर हास्यास्पद चुनाव सम्पन्न. 2007 - चर्चित चित्रकार एम.एफ़. हुसैन ने न्यूयार्क की कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. 2008 - पाकिस्तान के वजीरिस्तान प्रान्त में हुए एक अमेरिकी हवाई हमले में 11 लोग घायल हुए.

11 जुलाई को जन्मे व्यक्ति 1902 - सरदार बलदेव सिंह - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री थे. 1857 - सी. शंकरन नायर - भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता थे.

11 जुलाई को हुए निधन 2003 - भीष्म साहनी - भारतीय लेखक 2011 - सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे - परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक. 1912 - फ़र्डिनांड मोनोयेर - प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ थे. 11 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव विश्व जनसंख्या दिवस - प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है.

2017 में घटी घटनाओ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है यह जनरल अवेयरनेस क्विज

अर्थशास्त्र के महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

Related News