इतिहास की कुछ ऐसी बातें -जो आपको याद दिलाते है

9 मई के इतिहास की वो बातें जो शायद हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ, बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

9 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ- 2000 - जाफना प्राय:द्वीप के एलीफेंट दर्रे पर कब्ज़े के लिए लिट्टे के साथ हुए संघर्ष में श्रीलंका के 358 सैनिक मारे गये. 2002 - कराची विस्फोट में पाकिस्तान के ही संगठन का हाथ होने के संकेत. 2004 - चेचेन्या में एक विस्फोट में वहाँ के राष्ट्रपति अखमद कादरोव का निधन. 2005 - मास्को में रूस द्वारा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी सेना पर विजय की 60वीं वर्षगांठ के जलसों में भारत के प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने भाग लिया. 2008 - अमेरिका ने पाकिस्तान को 8.1 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने से इन्कार किया. 2010 - भारत की वंदना शिवा को विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए वर्ष 2010 के सिडनी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया. उन्हें चार नवंबर को सिडनी ओपेरा हाउस में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

9 मई को जन्मे व्यक्ति 1540 - महाराणा प्रताप, उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा 1866 - गोपाल कृष्ण गोखले, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक थे. 1836 - फ़र्डिनांड मोनोयेर - प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ थे.

9 मई को हुए निधन 1959 - भवानी दयाल संन्यासी - राष्ट्रवादी, हिंदी सेवी और आर्यसमाजी थे. 1984 - टी. बालासरस्वती - भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना 1986 - तेनज़िंग नोर्गे - माउंट एवरेस्ट, हिमालय पर पहुँचने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति 1995 - कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर - हिन्दी के जाने-माने निबंधकार. 1998 - तलत महमूद - प्रसिद्ध भारतीय गजल गायक और अभिनेता

आज 8 मई- विश्व रेडक्रॉस दिवस के साथ जानिए आज के इतिहास की वो बातें -

रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म दिवस,विश्व हास्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

6 मई का इतिहास-आज के दिन जन्में थे स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू

आज 5 मई के इतिहास में जानिए क्या है खास

4 मई का इतिहास - आज के दिन मैसूर राज्य के शासक टीपू सुल्तान का हुआ था निधन

 

Related News