राष्ट्रीय नौवहन दिवस के साथ जानिए 28 मार्च का इतिहास

राष्ट्रीय नौवहन दिवस के साथ जानिए 28 मार्च के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है

28 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1969 - सं.रा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आइजनहावर का निधन. 2000 - वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्स ने 435 विकेट लेकर कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा. 2005 - इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में शक्तिशाली भूकम्प से भारी तबाही. 2006 - अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया. 2007 - अमेरिका में सीनेट ने इराक से सेना वापसी को मंजूरी प्रदान की. 2008 - केन्द्र सरकार ने चालीस उत्पादों के निर्यात से रियासतें समाप्त करने की घोषणा की. आस्कर विजेता व पटकथा लेखक ऐबीमैन का निधन.

28 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1896 - गोरख प्रसाद - गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक थे. 1972 - एबिय जे जोस, भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता. 1982 - सोनिया अग्रवाल, भारतीय अभिनेत्री.

28 मार्च को हुए निधन 1552 - गुरु अंगद देव, सिक्खों के दूसरे गुरु 1941 - कावासजी जमशेदजी पेटिगारा, भारतीय पुलिस आयुक्त. 1959 - काला वेंकटराव, दक्षिण भारत के एक प्रमुख राजनैतीक कार्यकर्त्ता थे. 2006 - वेथाथिरी महर्षि, भारतीय दार्शनिक. बंसीलाल - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतन्त्रता सेनानी.

28 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव राष्ट्रीय नौवहन दिवस.

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है

पिछली TGT परीक्षाओं में पूछे गए थे ऐसे प्रश्न

जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

जानिए 27 मार्च का इतिहास - रंगमंच दिवस के साथ

 

Related News