आज 24 मार्च - विश्व टी. बी. दिवस के साथ जानिए इतिहास की अन्य बातें

आज के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है

24 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1998 - भारत में दान्तान के माध्यम में तेज़ तूफ़ान के कारण 250 लोग मारे गए और 3000 घायल हो गए. 1999 - पी.एन. भगवती (भारत) लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कमेटी के उपाध्यक्ष चयनित. 2003 - तपेदिक की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इसके नियंत्रण के प्रयासों को जारी रखने के लिए दुनिया भर में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया. 2007 - आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने विश्वकप का सबसे तेज शतक बनाया. 2008 - छठे वेतन आयोग ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए औसतन 40% वेतन बढ़ोत्तरी की सिफारिश की. एक्सएल टेलीकॉम एण्ड एनर्जी लिमिटेड को यूरोप में एक अरब 53 करोड़ 90 लाख रुपये के सोलर पैनल निर्यात करने का आर्डर मिला. नेपाल में निचले सदन के लिए मतदान सम्पन्न. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता युसुफ़ रजा गिलानी को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया.

24 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1863 - सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा - प्रसिद्ध भारतीय अधिवक्ता और राजनेता. 1892 - हरिभाऊ उपाध्याय - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी. 1979 - इमरान हाशमी, हिन्दी फ़िल्म अभिनेता. 1984 - एड्रियन डिसूजा, भारतीय हॉकी खिलाड़ी.

24 मार्च को हुए निधन 1603 - महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम, इंग्लैण्ड की महारानी थीं.

24 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव विश्व टी. बी. दिवस  

सरकारी विभागों की ग्रुप C और D परीक्षाओं में आते है ऐसे प्रश्न

23 मार्च शहीद दिवस - भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु ने किए थे देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर

22 मार्च- विश्व जल दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

रानी मुखर्जी को जन्म दिवस की बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Related News