ज्ञान-विज्ञान : इतिहास के पन्नों में 20 सितंबर की खास बातें

देश और दुनिया के इतिहास से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें भी हमारे जीवन के लिए कुछ उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूंछें जाते है .तो आइये हम आपको इन्हीं में कुछ-20 सिंतबर को घटित -घटनाओं से अवगत कराते है .

1388: दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक शाह तृतीय का निधन.

1933: सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदुस्‍तान की आजादी के लिए लड़ने वाली अंग्रेज महिला एनी बेसेंट का निधन हुआ था.

1948: भारतीय फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट लेखक महेश भट्ट का जन्म हुआ.

1970: रूसी प्रोब ने चांद के सतह से कुछ चट्टानें इकट्ठा की.

1973: दुनिया के मशहूर 'बैटल ऑफ सक्सेज' में बिली जीन किंग ने जीत दर्ज की.

1984: लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला किया था.

1995: संयुक्त राज्य महासभा का 50वां अधिवेशन हुआ.

इतिहास के पन्नों में वर्णित 19 सितंबर को घटित-घटनाएं 

प्रतियोगी परीक्षा विशेष -सामान्य ज्ञान​

Related News