हिंदुजा के नाम हुआ ओल्ड वॉर ऑफिस

लंदन : हाल ही में हिंदुजा समूह के द्वारा मध्य लंदन में 1100 कमरों वाले ऐतिहासिक ओल्ड वार आफिस को ख़रीदा गया है. जानकारी में आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि इस भवन में ही दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल रहा करते थे. इसके साथ ही अब यह भी बताया जा रहा है कि इस भवन को एक पांच सितारा होटल और आवासीय अपार्टमेंट के रूप में विकसित किया जाने वाला है.

एक समारोह के दौरान इस आलिशान भवन की चाबी हिंदुजा समूह के सह अध्यक्ष जीपी हिंदुजा, उनके भाई और यूरोप में समूह के अध्यक्ष पीपी हिंदुजा तथा स्पेन के उनके भागीदार तथा विल्लार-मीर एवं ओएचएलडी समूह के चेयरमैन जुआन-मिगुएल विल्लार-मीर को सौंपी गई है. गौरतलब है कि यह समूह ब्रिटेन का सबसे अमीर ग्रुप माना जाता है.

इमारत : 57, व्हाइट हॉल पर मौजूद यह भवन लंदन की एक विरासत के रूप में जाना जाता है. सात तला यह इमारत 5,80,000 वर्ग फुट में फैली है. जबकि साथ ही गर इसके सभी गलियारों को मिला दिया जाए तो उनकी लंबाई 3 किमी तक हो जाती है.

Related News