हिंदी भाषियों के लिए आया सोशल नेटवर्किंग साइट 'मूषक'

हिन्दी भाषा से प्रेम करने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। 'ट्विटर' की तर्ज पर 'मूषक' नाम की सोशल नेटवर्किंग साइट लॉन्च की गयी है।

जी हाँ सही सुना आपने, दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी भाषा से प्रेम करने वालों के लिए पूरी तरह हिन्दी में काम करने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट 'मूषक' को पेश किया गया। खबर है कि 10 सितंबर से इसे शुरु किया जाना है। आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से 'मूषक' को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप कम्प्युटर उपयोगकर्ता है तो मूषक को आप www.mooshak.in के नाम से सर्च कर सकते है।

सम्मेलन के दौरान 'मूषक' के मुख्य अधिकारी अनुराग गौड़ ने कहा कि, 'मूषक' का मुख्य उद्देश्य हिन्दी और देवनागरी भाषा को आज की पीढ़ी के लिए सामयिक और प्रचलित करना है। अनुराग ने यह भी कहा कि 'मूषक' पर शब्दों कि सीमा 500 रखी गयी है जिससे कि व्यक्ति अपने विचार खुल कर रख सके।

Related News