अनमोल वचन और विचार जो आपकी सोच को दे नया आकार

1- हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो

क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते।

 

2- ऊँचे ख्वाबों के लिए

दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,

यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को

मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

 

3- वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में

भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,

वही पाते हैं जिंदगी में सफलता

जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

 

4- यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ

सफलता पानी है तो संभल जाओ,

मत शोर करो अपने प्रयासों का

ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

 

5- जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना

सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना

सफलता मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें

बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

 

6- लक्ष्य ना ओजल होने पाये।

कदम मिला के चल।

सफलता तेरे कदम छुएगी।

आज नही तो कल।।

 

7- अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार।

 

8- जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

 

9- अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे।

 

10- लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.. जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे.. अभी उठने की ठानी नहीं है।

 

Related News