हिमेश रेशमिया शादी के 22 साल बाद पत्नी कोमल से लेंगे तलाक

2016 बॉलीवुड कपल्स के लिए बेड लक रहा हैं। इस साल बॉलीवुड हस्तियों कई रिश्ते टूटे। बदस्तूर साल एंडिंग तक यह सिलसिला जारी है। ख़बरों के मुताबिक, ताजा मामला गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया का है। बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी कोमल से रिश्ता तोड़ने जा रहे हैं। हिमेश और कोमल की शादी को 22 वर्ष हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में दोनों को बांद्रा फैमिली कोर्ट में देखा गया। 

सूत्रों के अनुसार, हिमेश और उनकी वाइफ कोमल पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। हालाँकि तलाक की वजह स्पष्ट तो नहीं की गई है, लेकिन हिमेश की टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से बढ़ती नजदीकियां इसकी वजह बताई जा रही है। गौरतलब है कि हिमेश ने 22 वर्ष की उम्र में ही शादी कर ली थी।   

इधर, हिमेश ने बताया कि हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। हम दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। हमारे परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हमारे निर्णय का सम्मान किया है। गौरतलब है कि हाल में अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा भी फॅमिली कोर्ट पहुंचे थे।  

HOT सनी लिओनी ने सौफे पर किया यह काम, डॉगी भी चौंका

Related News