वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीयों का मजाक उड़ाए जाने की तीखी आलोचना की है। ट्रंप ने पिछले दिनों अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय कॉल सेंटरों की मिमिकरी करते हुए उनका मजाक उड़ाया था। इसी के जवाब में हिलेरी ने कहा कि यह समुदाय के प्रति असम्मान और ट्रंप की विभाजनकारी बयानबाजी को दर्शाता है। हिलेरी के चुनाव प्रचार मुहिम के अध्यक्ष जॉन पोडेस्टी ने कहा कि भारतीय कर्मियों का मजाक उड़ाना उस असम्मान को दिखाता है, जो ट्रंप ने विभिन्न समूहों के प्रति दिखाया है। उन्होंने मेरीलैंड के जर्मनटाउन में इंडियन अमेरिकंस फॉर हिलेरी की औपचारिक शुरूआत के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कट्टरता और विभाजन की मुहिम चलाई है। मुझे लगता है कि यह उस समय देश के लिए बहुत खतरनाक है जब आप सोचते हैं कि आपको मित्रों, साथियों की आवश्यकता है। ट्रंप जिस प्रकार का अभियान चला रहे है, वैसा अभियान दुनिया भर में एक-दूसरे के प्रति असम्मान और घरेलू स्तर पर विभाजन व खतरे को जन्म देती है।